झांसी की रानी के गौरव को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लें बुंदेलखंडवासी : डा.बाबूलाल तिवारी

0
171

अवधनामा संवाददाता

शिक्षक विधायक का ललितपुर भ्रमण, जीजीआईसी तालबेहट विज्ञान एवं टीएलएम मेला में हुये शामिल

ललितपुर। झांसी-प्रयागराज क्षेत्र के शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी ने जनपद ललितपुर में बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजई प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया। साथ ही शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार शिक्षा के सुधार में खेलों के विकास में नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रयास कर रही है, लेकिन वास्तव में बुंदेलखंड क्षेत्र में तो नारी सशक्तिकरण की गौरव गाथा 19वीं शताब्दी में ही प्रारंभ हो गई थी। यह बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि हम बुंदेलखंड के वासी रानी झांसी के नाम पर कोई भी गौरवशाली परंपरा का संरक्षण आज नहीं कर रहे हैं। हम देखते हैं कि महाराष्ट्र में शिवजी के नाम पर के अन्य क्षेत्रों में विभिन्न महापुरुषों के नाम पर सामूहिक शोभायात्राएं संकल्प अभियान चलाए जाते हैं। बुंदेलखंड की गौरव रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य और पराक्रम से बुंदेलखंड का नाम देश ही नहीं संपूर्ण विश्व मे चर्चित है। आज जब हम अपने केंद्र सरकार की प्रयासों से विश्व गुरु बनने की ओर मार्ग प्रशस्त किए हुए हैं। तब हमें अपने क्षेत्र बुन्देलखण्ड क्षेत्र की गौरवशाली धरोहर रानी लक्ष्मीबाई की शौर्य गाथा को और आगे ले जाने का संकल्प लेना चाहिए। हमें संकल्पना चाहिए कि हमारे क्षेत्र में कहीं भी कोई भी आयोजन हो वह रानी लक्ष्मीबाई के स्मरण के बिना संपन्न ना हो। हम बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रत्येक संस्थान के द्वारा एक गौरवशाली शोभायात्रा उनके जन्मदिवस पर अवश्य निकले। इस अवसर पर उन्होंने विजई प्रतिभागियों को अनेक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेल का महत्व तभी है जब रनर भी उसके साथ हो अर्थात जब तक पराजय पराजित अभ्यर्थी उनके साथ नहीं होगा, तब तक जितने वाले का कोई महत्व नहीं है। खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने वाले ही भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाली उन्होंने इस आयोजन में अपना सक्रिय योगदान देने वाली समस्त शिक्षकों और सहयोगियों को अपनी शुभकामनायें दी। ललितपुर की भ्रमण के दौरान शिक्षक विधायक डा.बाबूलाल तिवारी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तालबेहट में बाल विज्ञान मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया तथा डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनके जीवन से जुड़े अनेक प्रसंगों को विद्यालय की बालिकाओं के समझ रखा। उसके उपरांत उन्होंने मर्दन सिंह इंटर कॉलेज तालबेहट के युवाओं को भी बुंदेलखंड के गौरवशाली अतीत से जुड़े हुए अनेक संस्मरण सुनाकर प्रेरित किया। इस अवसर पर सदर विधाययक रामरतन कुशवाहा, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी, शिक्षक प्रकोष्ठ सह संयोजक भारत लिटौरिया, नगर संघचालक जितेंद्र वैद्य, मजीद पठान, बीएसए हरिकेश यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन, शकुंतला कुशवाहा, देवेन्द्र रावत, हृदेश गोस्वामी, विशाल रावत, नीरज द्विवेदी, डा.हेमंत तिवारी, रियाज अहमद, विश्वेंद्र यादव, अनंत तिवारी, पूर्णेन्द्र सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, देवेन्द्र श्रीवास्तव गुरु, डा.दिनेश बाबू गौतम, रामनारायण मिश्र, रूपेश साहू आदि उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here