पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर खोजे जाएंगे कुष्ठ रोगी : सीएमओ

0
99

अवधनामा संवाददाता

21 दिसंबर से 4 जनवरी तक जिले में चलेगा कुष्ठ रोगी खोज अभियान

ललितपुर। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ रोगी खोजी अभियान 21 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो 4 जनवरी तक चलाया जाएगा। जिसको लेकर शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद की अध्यक्षता में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएमओ ने बताया कि इस अभियान में पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घर-घर कुष्ठ रोगियों की खोज की जाएगी। इस कुष्ठ रोगी खोज अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रोप्लान के आधार पर कार्य करे। जिले में संभावित मरीजों के चिन्हीकरण के लिए कुल 470 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में एक महिला और एक पुरुष को रखा गया है। सभी ब्लॉकों में आशा कार्यकर्ताओं को संभावित मरीजों के चिन्हीकरण को जिम्मेवारी सौंपी जा रही है। इसके अलावा 94 सुपरवाइजर बनाए गए हैं जो सर्वे टीम पर नजर रखेंगे। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा.आशीष अग्निहोत्री ने बताया कि कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में कुष्ठ रोगियों की पहचान और पहचान करने के बाद उनके इलाज पर जोर दिया जा रहा है। यह अभियान 14 दिन तक चलेगा। उप जिला कुष्ठ अधिकारी डा.सौरभ सक्सेना ने बताया कि कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के दौरान कोई कुष्ठ रोगी चिन्हीकरण में छूट न जाए, यह इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। अभियान के दौरान 2 वर्ष के छोटे बच्चों का परीक्षण नहीं करना है क्योंकि वह बीमारी के संबंध में कुछ बता नहीं सकते हैं। सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों एवं अस्पतालों में कुष्ठ रोग का निदान और इलाज मुफ्त है। उन्होंने इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है। कार्यशाला में एसीएमओ डा.वीरेंद्र सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा.छत्रपाल सिंह, एनएमएस धनेश कुमार सिंह, एनएमए बालकिशन, बीसीपीएम, कुष्ठ का कार्य देखने वाले कर्मी आदि मौजूद रहे।
45 कुष्ठ रोगी हो चुके रोग मुक्त
जिले में 45 कुष्ठ रोगी रोग मुक्त हो चुके हैं। इस समय 104 कुष्ठ रोग भी विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों से दवा लेकर बीमारी का उपचार करा रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here