बांसी सिद्धार्थनगर। खंड विकास अधिकारी जोगिया रामानंद वर्मा ने ग्राम पंचायत नगरा गौशालाओं का निरीक्षण किया है, जिसमें भूसा ,दाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थे और गौ की संख्या 176 पाई गयी। साफ-सफाई, चारे और पानी की व्यवस्था, और पशुओं की देखभाल की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान, कमियों को दूर करने और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं, जैसे कि बरसात में जल जमाव को रोकना, पशुओं को उनकी उम्र के अनुसार अलग रखना और बीमार मवेशियों के इलाज की तुरंत व्यवस्था करना।
साफ सफाई की व्यवस्था के लिये अधिकारी ने गौशाला में साफ-सफाई का जायजा लिया और कर्मचारियों को नियमित सफाई के निर्देश दिए। पशुओं के लिए पर्याप्त चारे और शुद्ध पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। बीमार मवेशियों के तत्काल इलाज के लिए पशु चिकित्सक को सूचना देने और इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने, टीकाकरण कराने और निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करने पर भी जोर दिया। इस दौरान ए डी ओ आई एस बी प्रमोद यादव व सचिव गौरव त्रिपाठी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।





