देवरिया-कुशीनगर विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने मारी बाजी

0
185

अवधनामा संवाददाता

भाजपा के डॉ. रतनपाल ने सपा के डॉ. कफील को दी पटखनी
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में देवरिया-कुशीनगर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ कफील खान को बीजेपी के डा. रतनपाल सिंह ने 3224 मतों के बड़े अंतर से पटखनी दी है। कहना न होगा कि बीजेपी प्रत्याशी रतनपाल सिंह को कुल 4255 मत मिले, जबकि डॉ. कफील खान सिर्फ 1031 वोटो मे ही सिमट कर रह गये।
काबिलेगौर है कि देवरिया-कुशीनगर सीट उस वक्त सुर्खियों में आ गई थी जब अखिलेश यादव ने यहां से बीजेपी के खिलाफ डा. कफील खान को मैदान में उतारा था। इसके बाद से ही सभी की निगाहें इस सीट पर बनी हुई थी। शनिवार को इस सीट पर वोटिंग हुई। यहा कुल 98.11 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। देवरिया कुशीनगर एमएलसी सीट पर कुल 5513 मतदाता थे, जिनमें से कुशीनगर में 2727 और देवरिया से 2786 मतदाता शामिल थे। सपा प्रत्याशी डॉ कफील खान और बीजेपी उम्मीदवार रतनपाल सिंह के बीच यहां पर कड़ी टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन अब नतीजे सबके सामने हैं। बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा जमा लिया है। डॉ कफील खान को इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रतनपाल सिंह के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी प्रत्याशी की इस शानदार जीत के बाद जहां पार्टी समर्थकों में खुशी का माहौल है। वहीं, सपा प्रत्याशी कफील खान ने आरोप लगाया कि भाजपा के पक्ष में जिला प्रशासन खड़ा था। उन्होंने कहा कि मुझे जीत का पूरा भरोसा था। उन्होंने कहा कि बीजेपी का दावा था कि मुझे आठ सौ से अधिक वोट नहीं मिलेंगे, जबकि एक हजार से अधिक वोट मिले। बता दें कि डॉ कफील खान गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत की घटना के बाद सुर्खियों में आए थे, जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई मतगणना
कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को देवरिया-कुशीनगर स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के लिए कलेक्ट्रेट में मतगणना हुई। मतगणना के दौरान करीब 10:30 बजे तक ही जीत की स्थिति साफ होने लगी थी। भाजपा से दावेदारी कर रहे डॉ. रतनपाल सिंह अंत तक आगे बने रहे। मतगणना के लिए लगाए गए 08 टेबल पर गिनती पूरी हुई। इस सीट के लिए देवरिया और कुशीनगर जिले के कुल 5 हजार 513 में से 5 हजार 286 जनप्रतिनिधियों ने मतदान किया था।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here