Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhमुबारकपुर क्षेत्र का भाजपा नेता ने किया जनसम्पर्क

मुबारकपुर क्षेत्र का भाजपा नेता ने किया जनसम्पर्क

BJP leader of Mubarakpur area did public relations

अवधनामा संवाददाता

मुबारकपुर आजमगढ़ (Mubarakpur Azamgarh)। मुबारकपुर विधानसभा 346 के भावी प्रत्याशी सत्यानंद सिंह उर्फ गुड्डू ने मुबारकपुर का दौरा किया। वह मुबारकपुर के रौनीबाग इमामबाडा अजाखाने सय्यदा में पहुंचे तो लोगों ने कहा कि आप पहले नेता हैं जो हम लोगों की हाल चाल लिया और लोगों ने गुड्डू सिंह से बताया कि थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी आए थे और कहे आप लोग गाइड लाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्वक त्योहार मनाए  और कोई परेशानी हो तो हमें तत्काल फोन से सूचना दें । गुड्डू सिंह ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि पुलिस प्रशासन पूरे कस्बे व आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे है और आप लोग भी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। उसके बाद गुड्डू सिंह ग्राम सिकठी हाजी फेकू खान के घर पहुंच कर जलपान किया और हाजी साहब का आशीर्वाद लिया। हाजी साहब ने कहा बेटा अगर आपको भाजपा से टिकट मिल गया तो चुनाव जीतने से आपको कोई रोक नहीं पाएगा। बहुत तेजी से मुसलमान आपसे जुड़ रहे हैं, हमारा वोट और सपोर्ट आपके साथ है। इस मौके पर फुजैल खान, असगर शेख, दानिश खान, हमजा खान, शहाबुद्दीन खान मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular