Tuesday, May 7, 2024
spot_img
HomeMarqueeभाजपा सरकार उपलब्धियों के साथ पहुँची गुरुओं के द्वार

भाजपा सरकार उपलब्धियों के साथ पहुँची गुरुओं के द्वार

अवधनामा संवाददाता

जनप्रतिनिधियों के काम पर नजर रखना जरूरी: स्वामी भारत भूषण

सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री और तीन संसदीय क्षेत्रों के प्रभारी विजय शिवहरे के नेतृत्व में हर्ष चतुर्वेदी प्रदेश संयोजक राकेश जैन महानगर अध्यक्ष व पार्टी पदाधिकारियों पुनीत त्यागी नरेश धनगर दीपक रहेजा व रोमी आहूजा आदि के साथ मोक्षायतन संस्थान पहुंच कर योग गुरु स्वामी भारत भूषण से शिष्टाचार भेंट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के सफल नौ साल बेमिसाल के कार्यकाल का लेखा जोखा गुरुदेव को भेंट किया और कहा कि आध्यात्मिक महापुरुषों के आशीर्वाद और देश व संस्कृति के हितों की चिंता करने वाले लोगों के सहयोग से उपजे विश्वास की शक्ति से 2019 में ऐतिहासिक सफलता श्री मोदी के नेतृत्व में हमंे प्राप्त हुई थी और उन्ही की अपेक्षानुरूप कार्य करते हुए आज बेमिसाल नौ साल की रिपोर्ट आपके सामने रखने का गौरव सरकार को मिल रहा है।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे प्रदेश मंत्री शिवहरे ने योग गुरु को नौ वर्ष की उपलब्धियों की पुस्तक भेंट की और कहा कि घोषित लक्ष्यों में उल्लेखनीय सफलता के बाद सब के साथ और सब के विकास कार्य को गति देते हुए जारी रखने के लिए 2024 के संसदीय चुनावों के लिए आशीर्वाद बनाए रखने की आवश्यकता है। पार्टी प्रतिनिधियों ने योगगुरु को अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ और आदि भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण ने कहा कि जनता के प्रति जवाबदेही की यह निसंदेह एक अनूठी मिसाल है लेकिन ऐसा साहस वही जनप्रतिनिधि कर सकता है जिसने जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने की दिशा में काम किया हो। उन्होंने कहा कि राजनीति में भी लोकहित कर्म के लिए विरोधी से भी प्रेरणा और पुरुषार्थ सीखने में गुरेज नहीं करना चाहिए, राजनेतिक विद्वेष का भाव हमे मजबूती देने के बजाय कमजोरी देता है, जो कि आज देश में देखने को मिल रहा है, राजनीति जनसेवा का कार्य है इसमें व्यक्तिगत वैर के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने श्री मोदी की सदाशयता की सराहना की और उनके सबल नेतृत्व में आसमान छू रहे भारत के इस गौरव काल को सराहा। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि सीधे राजनीति से सरोकार न रखने वाले आम जन को भी निरर्थक निंदा स्तुति में न पद कर जनप्रतिनिधियों और सरकार की कार्यशैली पर नजर रखनी चाहिए इससे सत्ता रूढ़ व्यक्ति भी और अच्छे से संभल कर कार्य करते हैं और विकास में तेजी आती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular