फाजिलनगर, कुशीनगर। पटहेरवा थाने क्षेत्र के अशोगवा गांव के सामने तेज गति से आ रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गया। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
कसया थाना क्षेत्र के बेलवा दुर्गा राय निवासी रामजी गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता उम्र 29 वर्ष शनिवार को शाम सात बजे बिहार से मजदूरी कर अपने घर जा रहे थे। अभी वह अशोगवा गांव के सामने पहुंचे थे कि एक मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर तेज गति से खड़ी ट्रक से टकरा कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वहा मौजूद लोगों ने उसे सीएचसी फाजिलनगर पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।





