घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग की अंतिम जांच के लिए टीम में प्रयुक्त निर्माण सामग्री का लैब टेस्ट कराने की बात की गंगौली में चकबंदी विभाग और ग्राम प्रधान की कार्यप्रणाली को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।
शनिवार से गांव के लोगों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार सिंह की ओर से भेजी गई जांच टीम की रिपोर्ट में ग्राम पंचायत में पिछले पांच सालों के भीतर कराए गए सभी निर्माण कार्य मानक के विपरीत पाए गए हैं। अन्त्येष्टि स्थल ,आर सी सी सेंटर और स्कूल के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है।
जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की सही जांच के लिए अंतिम निर्णय लैब टेस्ट कराकर ही लिया जा सकता है। जांच टीम में अवर अभियंता आर ई एस विनोद कुमार सिंह ,अवर अभियंता लघु सिंचाई अतुल प्रताप पटेल और ए डी ओ -आई एस बी मनीराम सरोज को शामिल किया गया था । जांच टीम ने रिपोर्ट 29सितम्बर को खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार सिंह को सौंपी थी।
जांच टीम ने पांच बिंदुओं में अन्त्येष्टि स्थल,आर आर सी सेंटर, स्कूल बाउंड्री , अमृत सरोवर और दिव्यांग शौचालय के निर्माण की जांच की है। दिव्यांग शौचालय को छोड़ कर सभी निर्माण कार्य तीन वर्ष पुराने हैं। दिव्यांग शौचालय को छोड़ कर अन्य सभी निर्माण कार्य गड़बड़ पाए गए हैं।
ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग यादव ने बताया कि दिव्यांग शौचालय को छोड़ कर अन्य सभी निर्माण कार्य ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश यादव के समय के हैं। दिव्यांग शौचालय का निर्माण चंदन मौर्य के समय हुआ था।





