संभल अवधनामा पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कृष्ण कुमार के आदेश के अनुक्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) महोदया सुश्री अनुकृति शर्मा व क्षेत्राधिकारी महोदय बहजोई श्री आलोक सिद्धू के निर्देश के क्रम में थाना ए0एच0टी0 की टीम द्वारा गुन्नौर थाना क्षेत्र में बाल श्रम के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया गया । अभियान में किसान कोल्ड स्टोरेज बंदायू रोड गुन्नौर व आर के कोल्ड स्टोरेज बंदायू रोड गुन्नौर तथा बांके बिहारी कोल्ड स्टोरेज बिजुआ नंगला गुन्नौर और गंगा डेयरी चिलिंग प्लांट थाना क्षेत्र बबराला को चेक किया।
थाना एएचटी की टीम द्वारा प्रत्येक कोल्ड स्टोरेज पर जाकर स्टोरेज मालिक व डेयरी मालिक को बाल श्रम में बच्चों को न लगाने के संबंध में जागरूक किया गया एवं बताया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर ना रखा जाए ऐसा करना दंडनीय अपराध है तथा इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 108, 112, 1076, 181 आदि के संबंध में जानकारी दी गई l अभियान में प्रभारी निरीक्षक थाना AHT श्री सत्य विजय सिंह, उ0नि0 श्री दीपक कुमार, कांस्टेबल नवीन कुमार,चालक का0 मयंक व म0का0 श्वेता शर्मा मौजूद रहें ।.