अपना दल (एस) ने जिला पंचायत की पाँच सीटों के लिए की अपने प्रत्याशियो की घोषणा

0
177

Apna Dal (S) announced its candidates for the five seats of Zilla Panchayat

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। (Lalitpur) ललितपुर में अपना दल (एस) 21 सीटों से 5 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को पूरे दमखम से उतार रहा है। जिला कार्यकारणी ललितपुर की जिला पंचायत चुनाव संबंधित बैठक जिला अध्यक्ष मोहन सैनी की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस) के दिशां निर्देशन में  जिला पंचायत के विभिन्न वार्डो से सदस्य पद के लिए जिलाध्यक्ष द्वारा 5 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहन सैनी ने कहा कि अपना दल (एस) पूरे दमखम के साथ पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतरेगा. उन्होंने कहा कि अभी 05 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा रही है शेष सीटों के लिए भी शीघ्र ही निर्णय किया जायेगा. श्री सैनी ने अपने कार्यकर्ताओ को चुनाव में बढ़िया से काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सबके प्रयास से हम जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष अपना दल (एस) का ही बनायेंगे. उन्होंने कहा की अपना दल जिला पंचायत की सभी सीटों पर चुनाव लडेगा.

जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए घोषित किए गए प्रत्याशियों ने जिलाध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा की मोहन सैनी के कुशल नेतृत्व में पार्टी के उम्मीदवार जीत कर आएंगे। वरिष्ठ  पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जिले में  सम्मान मिला है। लोगों को तेज गति से पार्टी में जोड़ा जा रहा है। बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारीयों का आव्हान किया कि वह अपना दल एस को जिला पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने के लिए  जुट जाएं। बैठक के दौरान    निम्न प्रत्याशियों को जिला पंचायत के वार्ड संख्या  5 थनवारा से रमेश सिंह राजपूत को ,  वार्ड संख्या 8 जाखलौन से सुनील कुमार राजपूत निवाहो को,  वार्ड संख्या 9 बिरधा से कल्लू कुशवाहा दैलवारा को, वार्ड संख्या 10 खितवास से सोहन लाल निरंजन चढ़रऊ को, एवम वार्ड संख्या 19 कैलगुवा इंद्रपाल लोधी कल्यानपुरा को, अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया। इसी क्रम में अशोक कुमार सुमेर अहिरवार को अनुसूचित जाति/जनजाति  मंच का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

बैठक में उपस्थित कपूर सिंह पटेल प्रदेश सचिव, रामगुलाम श्रीवास प्रदेश सचिव अनु/मंच ,   कपूर चंद पटेल वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, बहादुर सिंह राजपूत जिला महासचिव, आनंद पटेल जिला महासचिव, नंदराम पटेल जिला कोषाध्यक्ष, सोहनलाल  निरंजन जिला सचिव, नंदकिशोर राजपूत जिला सचिव, पुष्पेंद्र पटेल जिला सचिव, आशीष पटेल युवा जिला अध्यक्ष, शैलेश निरंजन युवा जिला सचिव, शिवकुमार छात्र सभा, सुनील कुमार, इमरत चंद कुशवाहा, रमेश सिंह राजपूत, सुमेर सिंह ठेकेदार, अनिल कुमार, सुनील कुमार, कल्लू कुशवाहा ,अशोक  कुमार, मनीष कुमार जैन , हरेंद्र,  सुरेश कुशवाहा, शिवशंकर निरंजन, आदि मौजूद रहे। आभार श्री कपूर चंद्र पटेल जिला उपाध्यक्ष  ने किया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here