बाराबंकी । (Barabanki) जनपद में संविदा कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए आक्रोश व्यक्त किया है आपको बताते चलें की संविदा कर्मियों को कई महीनों से तनख्वाह नहीं मिली है जिसकी वजह से नाराज चल रहे हैं ओरियल कंपनी के द्वारा कई तनख्वाह देने का वादा किया गया लेकिन संविदा कर्मियों को तनख्वाह नहीं दी गई इसी से नाराज संविदा कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए आक्रोश व्यक्त किया है तो वही संविदा कर्मी धीरेंद्र सिंह कहते हैं कि ओरियन कंपनी के द्वारा हम लोगों को तनख्वाह मिलती है लेकिन ओरियन कंपनी के द्वारा कई बार वादा किया गया है लेकिन तनख्वाह आज तक नहीं दी गई है जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं अगर इसी तरीके से होता रहा तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने के साथ-साथ भूख हड़ताल भी करने का काम करेंगे उन्होंने बताया कि जनपद बाराबंकी में 8 विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन चला है अगर इस तरीके से रहा तो पूरे जनपद के पावर हाउस बंद कर दिए जाएंगे।
तनख्वाह न मिलने से नाराज विद्युत कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
अवधनामा संवाददाता
Also read