अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग के एरिया आफ डोमिनेंट कोडर्स (एडीसी) क्लब द्वारा प्रथम हैकेथान, “एएमयू हेक्स 1.0” का आनलाईन आयोजन किया गया।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रफीकुज़्ज़मा खान ने मुख्य अतिथि, डाली भसीन (निदेशक, इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन, इनकोजपाज़, गुरूग्राम) तथा राजीव गुलाटी (यूएन टेक्नालोजी एंड इनोवेशन लैब्स, गुरूग्राम) का स्वागत किया।
हैकेथान में देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों की 60 टीमों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से तीन टीमों का चयन किया गया था। एएमयू के कम्प्यूटर साइंस विभाग में एमसीए थर्ड सेमेस्टर की छात्र टीम “ट्राई गीक्स” ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अमुवि के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के बीटेक थर्ड सेमेस्टर की छात्र टीम “फ्यूगो अल्फा” ने द्वितीय तथा इसी विभाग के बीटेक फिफ्थ सेमेस्टर की छात्र टीम “कोड एक्स” ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम के आयोजकों में डा० मुहम्मद नदीम (मेंटर, एडीसी क्लब) और डा० फैसल अनवर सहित छात्रों की ओर से नूर फातिमा (समन्वयक, एडीसी क्लब), सैयद मोहिब रज़ा (सचिव, एडीसी क्लब), मरयम, शोएब नुसरत, जुहा ख़ान, फराज ख़ान तथा निखिल उपाध्याय शामिल थे।