Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeGeneralअमरवाड़ा विधानसभा उपचुनावः कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनावः कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू

विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत छिन्दवाड़ा जिले की विधानसभा क्षेत्र क्र.-123 अमरवाड़ा (अ.ज.जा.) की मतगणना शासकीय पीजी कॉलेज भवन में शनिवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो हॉल में वोटो की गितनी हो रही है, जो 20 राउंड में संपन्न होगी।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने बताया कि अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए गत 10 जुलाई को 332 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग हुई थी। इन 332 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा ईव्हीएम में डाले गए मतों की गणना के लिए 17 टेबलें एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए चार टेबलें लगाई गई हैं। यहां मतगणना करीब 20 राउंड में पूरी होगी।

उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही मतगणना कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर पर प्रवेश नहीं करेगा। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टॉफ तथा एक माइक्रो ऑर्ब्जवर तैनात किया गया है।

बता दें कि अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। यहां 79.74 फीसदी मतदान हुआ था। इस सीट पर कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। दरअसल, 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर अमरवाड़ा से कमलेश शाह जीते थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले वे भाजपा में शामिल हो गए। इसीलिए यहां उपचुनाव हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular