Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiदादा मियां के उर्स पर आल इंडिया मुशायरे का हुआ आयोजन

दादा मियां के उर्स पर आल इंडिया मुशायरे का हुआ आयोजन

अवधानामा संवाददाता

जैदपुर बाराबंकी। कस्बे के मोहल्ला बडापूरा में दादा मियां के उर्स के मौके पर एक शानदार आल इंडिया मुशायरे का आयोजन बुधवार को बाद नमाजे इशा किया गया। जिसकी सदारत पूर्व चेयरमैन जियाउर्रहमान अंसारी ने की निजामत नदीम फर्रूख ने किया। मुशायरा देर रात तक चलता रहा।और दादो तारीफ की बौछार होती रही। जानकारी के अनुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हज़रत इब्राहीम शाह दादा मियां के उर्स के मौके पर लगने वाले मेले में बुधवार को नमाजे इशा के बाद एक आल इंडिया मुशायरे का आगाज तिलावते कलामे से किया गया। जिसकी निजामत मशहूर मारूफ नदीम फर्रुख साहब ने किया सदारत कस्बे के पू्र्व चेयरमैन जियाउर्रहमान अंसारी ने किया। जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर शोआरा मैसर अफरीदी मुंबई, मोहन मुंतजिर वाहिद अंसारी, रुखसार बलरामपूरी सहित तमाम शोआराओं ने अपना अपना कलाम पेश‌ किया। और लोग दादो तारीफ की बौछार करते रहे। मुशायरा कामयाब तरीन साबित हुआ जहां देर रात तक कस्बे सहित आस पास क्षेत्र के भारी संख्या में लोग झूमते नजर आये। वहीं मेले में लगने वाली तमाम दुकानों पर भी भारी भीड़ नजर आयी। जबकि हिंडोलन रेल जादू झूले का आनन्द लेने के लिये दूर दूर से आये लोगों के हुजूम ने मेले में चार चांद लगा दिया। शान्ति व्यवस्था के लिये प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह कस्बा इंचार्ज अनिल कुमार पाण्डेय गुफरान अरविंद रितुराज शैलेश कुमार सहित पुलिस के जवानों का काफिला गश्त करता रहा। इस अवसर पर आलम चौधरी, फैजानुर्रहमान, महबूब आलम, सलमान चौधरी इस्लामुद्दीन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular