महोबा। अजनर थाना के गांव लेवा में पशुबाड़े का छप्पर टूट जाने से छप्पर की मरम्मत के लिए ऊपर चढे ग्रामीण को जहरीले कीड़े ने काट लिया। परिजन उसे आनन फानन में प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ननौरा ले गए, जहां पर डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल मंे उपचार के दौरान ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
ग्राम लेवा निवासी भूरा लाल यादव 50 पुत्र राम सेवक यादव पशुबाड़ के छप्पर को ठीक कर रहा था, तभी छप्पर मे छिपे बैठे कीड़े ने उसे काट लिया। वह थोड़ी देर तक कीड़े को देखता रहा, लेकिन कीड़ा नही दिखाई दिया। इसके बाद वह परिजनों के साथ पीएचसी ननौरा पहुंचा, जहां पर ग्रामीण की हालत नाजुक देख डाॅक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका उपचार शुरू किया लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई। ग्रामीण की मौत से मृतक के घर मेें कोहराम मचा हुआ है।