Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeMarqueeडीएम की अध्यक्षता में हुई विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान को लेकर...

डीएम की अध्यक्षता में हुई विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान को लेकर बैठक

सिद्धार्थनगर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान द्वितीय चरण 5 से 31 अक्टूबर तक सफलतापूर्वक आयोजित किये जाने के संबध में शुक्रवार को जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रजत कुमार चौरसिया की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप द्वितीय चरण संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान आयोजित किया जाये। दिमागी बुखार एवं अन्य संक्रामक रोगो के संबध में व्यापक जन-जागरूकता हेतु दस्तक अभियान आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन बीमारियों के बचाव तथा उपचार के संबध में लोगो को जानकारी देगें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री दिमागी बुखार, क्षय रोग, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवं कालाजार रोगों के लक्षणयुक्त व्यक्तियों का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर सहित सम्पूर्ण विवरण ई-कवच पोर्टल पर अपलोड करायें।

दस्तक अभियान तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान में आशा एवं आंगनवाड़ी की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्रों में अभियान चलाकर साफ-सफाई कराये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया। जल जमाव न होने पाये।

जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संचारी रोग से बचाव के बारे में पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि आयोजित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा को निर्देश दिया कि सुअर पालको को चिन्हित कर ले कि सुअर खुले में न घूमे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि संचारी रोग हेतु नामित नोडल अध्यापक को प्रशिक्षण दिया जाये जिससे बच्चों को जागरूक करे। इस अभियान को प्रभावी रूप से भूमिका निभाने के लिए आशा, ऑगनबाड़ी एवं एएनएम, स्कूली शिक्षक एवं प्रधान की अहम भूमिका है।

बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार, डीपीआरओ वाचस्पति झा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular