इटावा। दीवाली के दूसरे दिन मंगलवार को शहर में पुराने टायरों के एक गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई।देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और आसमान में काला धुआं फैल गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई,लेकिन लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया।कटरा शमशेर खां पीली कोठी निवासी मोहम्मद शाहनवाज का पुराने टायरों का गोदाम तकिया ट्रांसपोर्ट पानी की टंकी के पीछे स्थित है।
शाहनवाज के बड़े भाई टिंकू ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे वे गोदाम बंद करके घर चले गए थे। साढ़े सात बजे अचानक गोदाम से धुआं उठता देखा गया।आस-पास के लोगों ने शोर मचाया और तुरंत आग लगने की सूचना मालिक व पुलिस को दी।कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और टायरों के जलने से तेज लपटें और घना धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया।सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।वहीं, दमकल विभाग की टीम भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।टायरों में लगी आग इतनी भीषण थी कि एक गाड़ी से काबू पाना संभव नहीं था।इसके बाद विभाग ने तीन दमकल गाड़ियां मौके पर मंगाईं।
फायर कर्मियों ने लगातार पानी और फोम केमिकल का इस्तेमाल करते हुए करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।आग लगने के दौरान आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने भी फायर ब्रिगेड की मदद की।टायरों के जलने से उठ रहे घने धुएं के कारण दमकल कर्मियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।प्रारंभिक जांच में पटाखे की चिंगारी से आग लगने की संभावना जताई जा रही है,हालांकि पुलिस और फायर विभाग ने जांच शुरू कर दी है।घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।





