Wednesday, October 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeमौदहा में भव्य भरत मिलाप महोत्सव का आयोजन, शोभायात्रा ने मोहा मन

मौदहा में भव्य भरत मिलाप महोत्सव का आयोजन, शोभायात्रा ने मोहा मन

मौदहा में भरत मिलाप महोत्सव आयोजन समिति द्वारा मंगलवार को भव्य भरत मिलाप महोत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुडाही बाजार मौदहा से एक शानदार शोभायात्रा के रूप में हुई, जो नेशनल चौराहा, थाना चौराहा, मलिकुआ चौराहा, तहसील रोड, बड़ी देवी मंदिर होते हुए रामलीला मैदान तक पहुंची।

रामलीला मैदान पहुंचने के बाद भरत मिलाप का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके पश्चात प्रभु श्रीराम जी का राज्याभिषेक संपन्न हुआ। पूरा मैदान जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा और श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मदन गोपाल दास जी महाराज (मुख्य द्वार, श्री कामतानाथ मंदिर, श्री कामदगिरि पीठम, श्री चित्रकूट धाम) रहे, जिन्होंने अपने आशीर्वचन से भक्तों को भावविभोर किया।

महोत्सव में राम जी, हनुमान जी, विभीषण जी की झांकियां तथा राम दरबार रथ आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं, इस वर्ष महोत्सव में विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष का रथ भी शामिल किया गया, जिसने श्रद्धालुओं का ध्यान अपनी ओर खींचा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंकित चंदेल (कार्यक्रम संयोजक), अनुप दीक्षित, नागेन्द्र प्रताप सिंह, अक्षय गहोई, हदयांश द्विवेदी, नवनीत चौहान, कन्हैया, संदीप, अभय शिवहरे सहित बड़ी संख्या में रामभक्तों की उपस्थिति रही।

रामलीला मैदान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ और धार्मिक माहौल ने मौदहा में भक्ति और उत्साह का अनूठा संगम प्रस्तुत किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular