अवधनामा संवाददाता
अंबेडकरनगर – नगर के लोरपुर ताजन में अंजुमन हुसैनिया रजिस्टर्ड हुसैनाबाद के नेतृत्व में बुधवार की रात्रि 15 शबान जश्ने इमामे अस्र अलैहिस्सलाम पारंपरिक ढंग से मस्जिदे हुसैनाबाद में आयोजित हुआ। महफिल का आगाज़ तिलावते कुराने पाक से शोज़ब जलालपुरी ने किया महफिल में मुख्य अतिथि के रुप में मौलाना सैयद मोहम्मद मेहंदी आज़मी, मौलाना मोहम्मद मोहसिन फैज़ाबाद, फिरोज़ हसन गुजरात व जफर अब्बास जाफ़री मौजूद रहे वही मौलाना सैय्यद मोहम्मद मेहंदी आज़मी मौलाना शब्बर हुसैन खॉ ,मौलाना इन्तेज़ार मेहंदी फैज़ी ,मौलाना सैय्यद शबाब हैदर ने तकरीर को संबोधित किया पूरी रात चली महफिल में शहंशाह मिर्जापुरी, मेराज मैंगलोरी, मीसम गोपालपुरी, अली अकबर अमीन गुजरात, सागर बनारसी, बेताब हल्लौरी, सुहेल बस्तवी, दिलशाद इलाहाबादी, शम्स तबरेज झारखंड, ज़ुहैर सुल्तानपुरी, रज़ा हैदर जौनपुरी, फरहान बनारसी के अलावा दर्जनों शायरों ने मौला की आमद पर नजराने अकीदत पेश की वही महफ़िल का संचालन जाहिद काजमी बलरामपुरी व नज़ीब इलाहाबादी ने किया। महफिल में केक काटने के बाद मुल्क में अमन चैन शान्ति की दुआएं होने के बाद जश्न का समापन हुआ।