बस्ती जिले में एक ऐसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां मरीज तरसते एक बूंद पानी के लिए

0
503

अवधनामा संवाददाता

बस्ती।  हर्रैया (विक्रमजोत) बस्ती जिले के विक्रमजोत विकास खण्ड में एक अजूबा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहां पानी के लिए तरसते मरीज़ एवं तीमारदार व स्टाफ। कई महीनों से इंडिया मार्का हैंडपंप व आर ओ व बाहर लगा वाटर प्लांट बना शो पीस यहां पुरानी कहावत चरितार्थ हो रहा है। जैसे अस्पताल बना वनबास दिल्ली से दौलताबाद ट्रांसफार्मर हुई राजधानी यहां करीब पन्द्रह वर्षों से अंगद की तरह पांव जमाकर बैठा एक डाक्टर जो करता है तानाशाही इस डाक्टर आसिफ फारूकी के सामने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों की नहीं है चलती अन्य अधिकारी बने हुए हैं लाचार वर्षों पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत में एम. ओ. पद पर किया था ज्वाइन करीब चार वर्ष पूर्व डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल अधीक्षक का हुआ था तबादला तभी से अधिक्षक पद पर किया है कब्जा जो छावनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से चलाता है विक्रमजोत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डाक्टर आसिफ़ फारुकी हैं तैनात लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जितियापुर में करते हैं ओपीडी और रात्रि निवास और रविवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेला में निकल जाते हैं फैजाबाद इसी दिन (जितियापुर) छावनी में डाक्टर अन्नू श्री करती हैं साप्ताहिक ड्यूटी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिक्रमजोत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. आसिफ फारूकी के आगे घुटने टेक दिए हैं इसी कारण इस डाक्टर आसिफ फारूकी के तानाशाही रवैया‌ अख़्तियार रखने से विभाग और मरीज सभी हैं परेशान किन्तु जिम्मेदारों द्वारा मनबढ़ दबंग इस डाक्टर आसिफ फारूकी के विरुद्ध कोई कार्यवाही करने से कतराते हैं और डॉ.आसिफ फारूकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत और छावनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दोनों पर है काबिज जिससे जनता में बढ़ रहा है जनाक्रोश यहां तक ग्रामीणों का कहना है कि किसी प्रसूता महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पर ले जाने पर विक्रम जोत‌ बाजार में स्थित प्रायवेट संचालित अस्पताल पर‌ रेफर कर दिया जाता है उक्त अस्पताल से अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डाक्टर आसिफ फारूकी की है सांठगांठ जहां ग्रामीणों से होता है काफी लूट जिस कारण ग्रामीणों अधीक्षक के प्रति बढ़ता जा रहा जनाक्रोश किन्तु अधीक्षक के ऊपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती का हाथ होने के नाते नहीं हो रही है कार्यवाही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here