अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के द्वारा फ़ीता काटकर स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया।
बाराबंकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतरिख में शुक्रवार के दिन विश्व स्वास्थ्य दिवस व भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिले के लोकप्रिय सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अरुण कुमार वर्मा,आशुतोष अवस्थी, उमेश मिश्रा, रीतेश कुमार, हरिओम शुक्ला, शिवम श्रीवास्तव, जय प्रकाश वर्मा, संजय चौहान, रमाकांत वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे इस चिकित्सा शिविर में कुल 322 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच की गई एवं औषधियो का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतरिख से चिकित्सा अधीक्षक डॉ नीतीश कुमार सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुपम, डॉ संदीप मौर्य,महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ नमिता श्रीवास्तव सहित तमाम डॉक्टरों की टीम के साथ उपस्थित रहै।