सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग ने डोर.टू.डोर अभियान चलाकर खसरे आदि की जांच की

0
142

अवधनामा संवाददाता

तीन बच्चो की मौत के बाद जागा सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग

मोहम्मदी.खीरी. तीन बच्चो की मौत के बाद जागे सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग ने आज नगर के मोहल्ला सरैया डोर.टू.डोर अभियान चलाकर खसरे आदि की जांच की। बताते चले कि नगर के हर मोहल्ले में खसरे का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। जिससे नगर में तीन बच्चो की मौते भी हो चुकी है। जिसके चलते नगर में खासा भय सा व्याप्त है। जिसकी सूचना नगरवासियो द्वारा लिखित व मौखिक रूप से स्वास्थ्य विभाग को भी दी गयी परन्तु स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन शिकायतो पर कोई ध्यान नहीं दिया और तीन बच्चे असमय मौत की नींद में सो गये। जब स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो मोहल्ला सरैया के वार्ड संख्या 24 के सभासद पति अशफाक मंसूरी द्वारा जिलाधिकारी को स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ एक शिकायती पत्र दिया। जिस पर जिलाधिकारी के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खाना पूर्ति कर अपने को किनारे कर लिया था। बाद में जब ये समस्या अखबारो की सुर्खियां बनी तो स्वास्थ्य विभाग सोते से जागा और सीएचसी अधीक्षक मयंक मिश्रा अपनी पूरी टीम के साथ मोहल्ला सरैया व नई बस्ती पहुंचे और डोर.टू.डोर अभियान चलाकर बच्चो की जांच की तथा दवाई पिलाई गयी। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि खसरे जैसे कोई लक्ष्ण नहीं मिले है वायरल बुखार है जिसमें दस्त और बुखार की समस्या आ रही है जिसकी दवाइयां वितरित की जा रही हैं। अब से लगातार डाक्टरो की टीम इलाके में रहेगी और जांच कर दवाइया वितरित करेगी। अधीक्षक मयंक मिश्रा ने आगे कहा कि मोहल्लो में गन्दगी का अम्बार सा लगा है जिस कारण बीमारियां उत्पन्न हो रही है। मोहल्लेवासियो को चाहिये कि वो स्वयं अपने घर के आस.पास साफ.सफाई रखे जितनी सफाई होगी बीमारियां उतनी ही हमसे दूर होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here