अवधनामा संवाददाता
अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा केंद्र सरकार से सवाल पूछे जाने का किया स्वागत
देवबंद(Deoband)। अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा ब्रिटिश काल के दमनकारी राजद्रोह कानून के दुरुपयोप पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस भेजने का स्वागत किया है।
गांव मिरगपुर में शुक्रवार को आयोजित हुई संगठन की बैठक में यूनियन के अध्यक्ष चौ. विरेंद्र गुर्जर ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश एनबी रमन की अध्यक्षता वाली पीठ द्वारा केंद्र सरकार से पूछा गया सवाल वाजिब है। कहा कि आजाद हिंदुस्तान में आज भी ब्रिटिश काल के दर्जनों काले कानून लागू हैं। जिनका दुरुपयोग भी किया जा रहा है। उच्चतम न्यायालय द्वारा चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से सवाल पूछे जाना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंच प्रदर्शन करते हुए उक्त काले कानून को समाप्त करने की मांग को लेकर पीएम और सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता गांव दुगचाडी के पूर्व प्रधान संजीव कुमार और संचालन वरिष्ठ गुर्जर ने किया। मामचंद प्रधान, शौ सिंह प्रधान, चौ. अजीत सिंह, देवेंद्र चौधरी, ललित कुमार, विजेंद्र सिंह और भूरा भंडारी आदि मौजूद रहे।