दंपतियों को उपलब्ध कराएं बास्केट आफ च्वाइस: डॉ बीपी सिंह

0
125

Provide basket of choice to couples: Dr BP Singh

अवधनामा संवाददाता

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का हुआ शुभारम्भ 
आशा संभालेंगी परिवार नियोजन की पूरी जिम्मेदारी
देवरिया(Devariya) विश्व जनसंख्या दिवस पर रविवार को नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर अर्बन के नोडल अधिकारी डॉ बीपी सिंह ने फीता काटकर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारम्भ किया।दौरान  उन्होंने  कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए जन सहभागिता एवं जन जागरूकता जरूरी है।
डॉ. सिंह ने एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि  वर्तमान में कोरोना संकट से लोग जूझ रहे है, ऐसे में जनसंख्या विस्फोट भी एक ऐसा संकट है जिसके लिए लोगों को जागरूक रहना चाहिए। लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करें। देशहित में प्रत्येक लक्ष्य दंपतियों से संपर्क कर बास्केट आफ च्वाइस उपलब्ध कराएं। इस समय लोग परिवार नियोजन सेवाओं से अपना मुंह न मोड़े, और इन्हे अपनाते रहे। कोरोना समस्या के साथ ही पहले से ही चली आ रही जनसंख्या वृद्धि की समस्या को भी समझे, और सीमित परिवार की तरफ हमारा रुझान बनाए रहे। उन्होंने कहा  कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस स्वास्थ्य विभाग ‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’ थीम के साथ इस महत्वपूर्ण अभियान में जुट गया है। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सुधाकर, कमलेश यादव, सतीश कुमार, रोशनी वर्मा,  वंदना पाण्डेय, पुष्पा देवी, मीनू तिवारी, अनीता, हसीना खातून, रेखा गौतम, उमरावती मिश्रा, अनुपमा मिश्रा सहित अन्य अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here