माहभर में 95 प्रतिशत कम हुआ कोरोना संक्रमण

0
99

 

Corona infection reduced by 95 percent in a month

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर में मई माह के शुरुआती पांच दिनों में 4731 की तुलना में जून में महज 237 संक्रमित
दैनिक संक्रमण के मामले लगातार दहाई में, एक-दो दिन में  कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो जाएगा गोरखपुर
गोरखपुर (Gorakhpur)। ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की रफ्तार बढ़ी तो कोरोना संक्रमण के फैलाव में तेजी से कमी आई। मई माह के शुरुआती दिनों की तुलना में जून माह में अब तक संक्रमण के मामलों में 95 प्रतिशत तक की सुकून देने वाली गिरावट दर्ज की गई हैं। संक्रमण में आ रही कमी से यह उम्मीद बलवती हुई है कि अगले एक दो दिनों में गोरखपुर भी आंशिक कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो जाएगा। गोरखपुर-बस्ती मंडल के अन्य जिले पहले ही आंशिक कोरोना कर्फ्यू के दायरे से बाहर आ चुके हैं।
मई माह में 1 से 5 तारीख तक कोरोना संक्रमण के कुल 4731 मामले सामने आए थे। जबकि जून माह के शुरुआती पांच दिनों में कुल मिलाकर 237 संक्रमित मिले हैं। मई माह की इस अवधि में जहां औसतन दैनिक संक्रमण हजार के करीब था, वह अब चालीस-पचास रह गया है। कुल एक्टिव केस पर गौर करें तो 5 मई को यह संख्या 9101 थी जबकि 5 जून को 798 कुल संक्रमित केस रह गए थे। विशेषज्ञ मानते हैं कि योगी सरकार की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट की रणनीति से ही कोरोना संक्रमण को इतनी तेजी से काबू में करने में सफलता मिली है। संक्रमण के तेज होने के दौरान लागू किए गए आंशिक कोरोना कर्फ्यू से छूट के लिए जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 600 से कम होनी चाहिए। उम्मीद की जा रही है कि एक से दो दिन में गोरखपुर में कुल एक्टिव केस 600 से कम होंगे और जिला कोरोना कर्फ्यू के दायरे से बाहर आ जाएगा।
28 मई से दैनिक संक्रमण लगातार दहाई में
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण पर लगाम की तस्दीक आंकड़े करते हैं। विगत 28 मई से यहां दैनिक संक्रमण के मामले लगातार दहाई की संख्या में सिमटे हुए हैं। 28 मई को 81, 29 मई को 53, 30 मई को 62, 31 मई को 32, 1 जून को 57, 2 जून को 47, 3 जून को 52, 4 जून को 41 तथा 5 जून को केवल 40 नए संक्रमितों का मिलना इस बात की गवाही है कि दूसरी लहर थाम ली गई है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here