अलोक अग्रवाल (अवधनामा संवाददाता)
नगर लौटने पर अलीम गौर का खिलाडियों ने किया स्वागत
सहारनपुर। जनपद के शरीर सौष्ठव खिलाड़ी अलीम गौर ने बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप एवं राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए रजत पदक हासिल कर महानगर को गौरवान्वित किया है। आज पदक विजेता खिलाड़ी अलीम गौर का नगर पहुंचने पर अन्य खिलाडियों ने फूल मालाओं से स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
बुधवार को अमन बॉडी जिम के संचालक और राष्ट्रीय स्तर की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में पदक विजेता अलीम गौर ने बताया कि 26 मार्च को बुलंदशहर मे सीनियर मिस्टर यूपी क्लासिक बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें बहुत से खिलाडियों ने प्रतिभाग किया था। अलीम ने बताया कि मैंने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। इसके अलावा दिल्ली में हुई ओपन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भी 27 मार्च को सिल्वर मेडल जीता था। इससे पहले भी है अलीम गौर कई प्रतियोगिता में मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। अलीम गौर का कहना था कि मेरे पिता असलम गौर और कोच गौरव कपिल ने हमेशा मेरा मार्गदर्शन कर बॉडी बिल्डिंग में नाम कमाने के लिए प्रेरित किया है।मेरी सफलता के पीछे सभी साथियों का सहयोग है। सहारनपुर पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने मेडल जीतने वाले अलीम गौर का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान गोल्डी, राहत अली, हिमांशु, नवेद गौर, आमिर गौर ,हुसैन गौर, सद्दाम कुर्बान अली, अभिनव ढंग, नोमान त्यागी, उमरदराज, शाहनवाज, जुनेद, जावेद, सलाम, सलमान, अरशद, अफजाल, कुर्बान अली आदि मौजूद रहे।