नकदी संकट से जूझ रही यस बैंक (Yes Bank) पर मंडरा रहे संकट के बीच अब AIMIM नेता ने अपनी प्रतिक्रिया मेें चिंता जाहिर की है, हाल ही में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने Yes Bank मामले पर अपने ट्विटर अकाउंट से आज सुबह एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने यह सवाल किया है।
दरअसल, Yes Bank मामले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यह सवाल पूछा है कि, क्या अब हमारी बचत बैंको में सुरक्षित है या नहीं?
इतना ही नहीं असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि, ‘‘पहले ILFS, दीवान जैसे नॉन बैंक थे, जो कि गिरती अर्थव्यवस्था की चपेट में आए, फिर पीएमसी जैसा एक बड़ा कॉर्पोरेटिव बैंक इसकी चपेट में आ गया और अब यस बैंक जैसा पहला कर्मिशियल बैंक फेल हो गया है।’’
बताते चलें कि, Yes Bank ज्यादा पुराना बैंक नहीं है, वर्ष 2004 में ही राणा कपूर ने अपने रिश्तेदार अशोक कपूर के साथ मिलकर इस बैंक की शुरुआत की थी और अब यह बैंक चारों तरफ से मुसीबत में घिरा है।