Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeMarqueeएन.सी.सी कैडेट्स के छात्र, छात्राओं को यातायात अभियान के तहत किया गया...

एन.सी.सी कैडेट्स के छात्र, छात्राओं को यातायात अभियान के तहत किया गया जागरूक

गोण्डा। आज दिनांक 9 जनवरी को जनपद गोण्डा में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित कराने हेतु विभिन्न स्थानों पर व्यापक जन जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत, प्रशिक्षु आइपीएस श्री प्रदीप कुमार तथा क्षेत्राधिकारी यातायात श्री विनय कुमार सिंह द्वारा फखरुद्दीन अली इंटर कॉलेज, गोण्डा में पहुंचकर छात्र-छात्राओं एवं NCC कैडेट्स को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, यातायात संकेतों का पालन करने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं एवं NCC कैडेट्स को यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट वितरित किए गए एवं उन्हें सुरक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया गया।

इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद एवं यातायात पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत आज गुरुनानक चौराहे से गुड्डूमल चौराहा तक सड़क किनारे खड़े अवैध रूप से पार्क वाहनों, अवैध अतिक्रमण एवं ठेलों को हटवाया गया, जिससे यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाया जा सके तथा आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वहीं क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय एवं प्रभारी यातायात द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसर, ब्लैक फिल्म एवं प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 04 वाहनों को सीज किया गया एवं अन्य वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए।जनपद गोण्डा पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा को लेकर इस प्रकार के जन जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular