Tuesday, October 28, 2025
spot_img
HomeMarqueeमहिला से लॉकेट छीनने वाले तीन लुटेरे 12 घंटे में गिरफ्तार

महिला से लॉकेट छीनने वाले तीन लुटेरे 12 घंटे में गिरफ्तार

उरई(जालौन)। रात्रि लगभग 8 बजे दूध लेने जा रही महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भागने वाले तीनों शातिर बदमाशों को पुलिस ने घटना के महज 12 घंटे के अंदर मय लॉकेट के गिरफ्तार कर लिया।

उक्त घटना का खुलासा करते हुये अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बीती रात्रि लगभग 8 बजे गोपालगंज निवासी महेश्वरी देवी दूध लेने जा रही थी उस दौरान ज्यादातर दुकानें बंद थी तभी मौके का फायदा उठाकर तीन शातिर बदमाशों ने झपट्टा मारकर महिला के गले से लॉकेट छीनकर भाग जाने में सफल हो गये थे।

बाद में उक्त मामले की तहरीर वादी ने सदर कोतवाली पुलिस को दी थी जिस पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेकर दो टीमों का गठन किया जिसमें सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस टीम की मदद से तीनों आरोपियों को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर महिला के गले से छीना गया लॉकेट भी बरामद कर लिया।

पकड़े गये बदमाशों में सत्यम ऊर्फ सतेन्द्र परिहार पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम गुढ़़ा बंधोली थाना डकोर, हाल पता इंद्रा नगर उरई, सत्येंद्र परिहार पुत्र तेज सिंह परिहार निवासी ग्राम मौखरी थाना कोतवाली उरई हाल पता इंद्रा नगर उरई व संजय वर्मा पुत्र ठाकुरदास वर्मा ग्राम बाबई थाना मोंठ झांसी हाल पता इंदिरा नगर उरई शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular