Tuesday, October 28, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiउधार सामान मांगने पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, दिव्यांग...

उधार सामान मांगने पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, दिव्यांग समेत तीन घायल

मसौली बाराबंकी। थाना क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर मे उधार सामान खरीदने को लेकर दो पक्षों मे जमकर लाठी डंडे चले जिसमे एक दिव्यांग क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित तीन लोग घायल हो गये सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने घायलों को लाकर सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया जिसमे सचिन के सिर मे गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताते चले कि कस्बा त्रिलोकपुर निवासी सचिन यादव पुत्र रमाकांत यादव गांव के बाहर स्थित शराब ठेके के निकट लकड़ी की गुमटी मे पानी, गिलास सहित नमकीन आदि की दुकान चलाता है बुधवार की देर शाम कस्बे के ही दीपराज, रत्नेश पुत्रगण शिवलाल ने उधार सामान मागने लगे दुकानदार सचिन यादव द्वारा उधार सामान न देने पर दबँग भाइयो ने गंदी गंदी गालिया देते हुए चले गये और थोड़ी देर बाद अपने अन्य साथियो के साथ आकर लाठी डंडो से पीटना शुरु कर दिया और दुकान मे रखा सामान व नगदी उठा ले गये।

वही दूसरे पक्ष के दिव्यांग क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक यादव पुत्र शिवलाल का कहना है कि बुधवार की देर शाम मेरे भाई दीपराज व रत्नेश खेत से वापस लौट रहे थे तभी सचिन यादव पुरानी रंजिश को लेकर पहले से घात लगाकर बैठे अपने साथी सुनील चौहान पुत्र भारत चौहान, राजकुमार पुत्र राजितराम, मनोज व मंटू पुत्रगण जयकरण, लवकुश पुत्र स्वामीदयाल, धीरज पुत्र लाला, मनीष पुत्र भरतलाल के साथ हमला कर दिया दीपराज व रत्नेश भाग कर केशवराम के घर मे घुस गये जहा पर भी लोगो ने घर मे घुस कर मारपीट की जिसमे अजय व दिव्यांग बीडीसी दीपक यादव के चोटे आयी है मारपीट की सूचना पर पहुंची त्रिलोकपुर चौकी पुलिस ने घायलो को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया जिसमे सचिन यादव के सिर मे गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दोनो पक्षों की ओर से मिली तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जाँच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular