नशे में बाइक चलाकर स्टंट करते चालकों को पुलिस ने धर दबोचा
चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शुरू की जांच
ललितपुर। खतरनाक तरीके से मोटर साइकिल चलाते हुये स्टंटबाजी करने के खिलाफ अब पुलिस सख्त हो गयी है। महरौनी पुलिस ने मोटर साइकिल चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। उप निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि वह अपने हमराह कां.ओमवीर सिंह, कां.संदीप कुमार के साथ मिशन शक्ति के तहत स्टंटबाजों व नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ ग्राम कुम्हैड़ी में गश्त कर रहे थे। तभी शाम करीब 7.50 बजे सैदपुर शराब के ठेका के पास एच.एफ.डीलक्स हीरो नम्बर यू.पी.94 यू 4697 पर तीन सवारी बैठाकर महरौनी तरफ से तेजी व लापरवाही से स्टंट करते हुये बाइक चालक आ रहा था, जिससे राहगीरों को चोटिल होने की संभावनाएं प्रबल थीं।
स्टंटबाज को रोकने के लिए पुलिस ने प्रयास किया तो बाइक सवार भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन आगे खड़े पुलिस कर्मियों की मदद से शराब ठेका से करीब 50 कदम आगे बाइक सवार को पकड़ा गया। पकड़े गये बाइक चालक ने अपना नाम सैदपुर निवासी जगदीश पुत्र नन्नूलाल बताया और पीछे बैठे हुये महेश उर्फ शन्टू पुत्र कप्तान व धर्मेंद्र पाल पुत्र भज्जू पाल बताये गये। जब पुलिस ने उक्त लोगों से पूछताछ की तो उक्त लोगों ने उक्त लोगों ने इसी प्रकार गाड़ी चलाने की बात कही। ई-चालान ऐप पर गाड़ी की जांच की तो पाया कि उक्त मोटर साइकिल सैदपुर निवासी भारती पत्नी करन अहिरवार के नाम पर पंजीकृत है। मौके पर चालक ड्राईविंग लाइसेंस नहीं दिखा सका, जबकि रजिस्ट्रेशन मौके पर था। पुलिस ने बाइक चालक जगदीश के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 व मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 3, 181, 184, 128 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
एक और स्टंटबाज भी पकड़ा गया
महरौनी में तैनात उ.नि.निखिल मलिक ने इन्द्रा चौराहे पर थे, तभी चेतक मोबाइल प्रथम व द्वितीय से हे.कां.राघवेन्द्र सिंह व कां.सचिन सैलानी भी पहुंचे, जिसके बाद वहां से मोटर साइकिल लहराते हुये खतरनाक तरीके से बाइक चला रहे मध्य प्रदेश के जिला टीकमगढ़ अंतर्गत ग्राम नीमखेरा निवासी राजाराम यादव पुत्र सरदार सिंह को धर दबोचा। वहीं उसकी मोटर साइकिल संख्या एम.पी.09 जेड.एच. 0617 भी बरामद कर ली। जांचोपरांत चालक शराब के नशे में भी पाया गया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 व मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 185 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
पूराकलां थाना पुलिस ने भी पकड़ा स्टंटबाज
थाना पूराकलां में तैनात उ.नि.वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि वह सरकारी गाडी यू.पी.94 जी 0287 से कां.भगवानसिंह, कां.विष्णुप्रताप सिंह, कां.पंकज कुमार व म.कां.गोमती गौतम व चालक हे.कां.वीरेन्द्रकुमार सिंह के साथ गश्त पर किसान पेट्रोल पम्प के पास था। तभी खतरनाक तरीके से लापरवाही पूर्वक मोटर साइकिल चलाते हुये युवक को पकड़ा। शराब के नशे में धुत्त युवक ने अपना नाम ग्राम चौबारा निवासी सुनील नामदेव पुत्र किस्सू बताया और उसकी बाइक का नम्बर यू.पी.94 यू 5484 है। पुलिस ने सुनील नामदेव के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 व मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 185 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
तालबेहट पुलिस ने दबोचे स्टंटबाज
तालबेहट में तैनात उ.नि.बलराम शर्मा ने ने हमराह उ.नि.सरोत्तम सिंह, कां.राघवेन्द्र सिंह व कां. रूद्रप्रताप सिंह के साथ गश्त के दौरान पुराना पेट्रोल पम्प के पास मोटर साइकिल संख्या यू.पी.94 ए.ई. 0813 एच.एफ.डीलक्स से स्टंट करते हुये ग्राम तरगुवां निवासी हरिशंकर पुत्र सुजान, मो.सा. नं. यू.पी.94 यू 9699 से ग्राम धमना निवासी रूपेन्द्र यादव पुत्र विनोद यादव, प्लेटिना मो.सा.नं. यू.पी.94 क्यू 6350 के चालक ग्राम खांदी के मजरा नारायनपुरा निवासी गजेन्द्र यादव पुत्र नाथूराम को शराब के नशे की हालत में धर दबोचा। पुलिस ने उक्त बाइक चालकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 व मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 185 के तहत एफआईआर दर्ज की है।





