Tuesday, October 28, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurजिले की प्रथम देहदानी बोधिसत्व शांति साहू की प्रथम पुण्यतिथि मनायी

जिले की प्रथम देहदानी बोधिसत्व शांति साहू की प्रथम पुण्यतिथि मनायी

पुण्यतिथि पर नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, मेडीकल कॉलेज में हुआ आयोजन

ललितपुर। जिले की पहली देहदानी बोधिसत्व शान्ति साहू की प्रथम पुण्यतिथि को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन मेडीकल कॉलेज की नवनिर्मित बिल्डिंग के आठवें तल पर स्थित विशाल सभागार में मनाया गया। पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वप्रथम जिले की पहली देहदानी बोधिसत्व शान्ति साहू के चित्र सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित करते हुये नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गयी। तो वहीं उनके नाम से संचालित ट्रस्ट का भी प्रथम स्थापना दिवस मनाते हुये ट्रस्ट डीड का विमोचन किया गया।

पुण्यतिथि अवसर पर ट्रस्ट कमेटी के संस्थापक खुशालचंद्र साहू ने रूपरेखा रखते हुये लोगों से आह्वान किया कि अंगदान, देहदान सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। कहा कि अंगदान से दूसरों को जीवन मिल सकेगा और देहदान से भविष्य के कुशल चिकित्सक बनने की शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर 37 व्यक्तियों ने देहदान की घोषणा की है और संकल्प पत्रों को जमा किया गया, इसमें ट्रस्ट संस्थापक परिवार के आठ संकल्प पत्र साझा हैं, जो जमा हुए। वहीं महरौनी से विधायक रहे फेरनलाल अहिरवार के परिवार से तीन संकल्प पत्र भरकर जमा किये गये।

पुण्यतिथि अवसर पर ही 61 देहदानियों को प्रिविलेज कार्ड दिये गये। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अमनदीप डुली के प्रतिनिधि बनकर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, मेडीकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा.मयंक कुमार शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक सीएमएस डा.गजेन्द्र सिंह ने भी संबोधित करते हुये देहदान व अंगदान के कार्यों को मानवता की एक बड़ी मिशाल बताया। कहा कि राष्ट्रनिर्माण में महादानियों द्वारा उठाये गये इस कदम से महत्वपूर्ण योगदान मिल सकेगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, उप प्रधानाचार्य डा.श्रुति सिंह, मैनेजर डा.नंदलाल, अध्यक्ष महेंद्रप्रताप सिंह बुंदेला, महामंत्री राजपाल सिंह फौजी, संयोजक ज्योतिसिंह लोधी, कोषाध्यक्ष सुषमा साध, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व विधायक डा.शिशुपाल सिंह, ट्रस्टी रामस्वरूप पटेल, जिला पंचायत सदस्य धनंजय यादव, प्रदीप जैन बांसी, अंकुर जैन, महेश कुशवाहा, अनिल साहू, उपाध्यक्ष परवेज पठान, अखिलेश साहू, श्यामबिहारी शिक्षक, आशीष साहू, आदर्श साध के अलावा अतिथि स्वामी माधवानंद, राजाराम गोस्वामी, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एड., रविन्द्र घोष एड., विकास झां एड., पत्रकार अमित लखेरा, सुरेश पटेल, जेपी यादव, लाखन पटेल, सुरेश कोंते, सुमन राठौर, द्रोपती सेन, भरत सिंह, मयंक पटैरया आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा.मयंक कुमार शुक्ला ने की, जबकि सफल संचालन महामंत्री राजपाल सिंह फौजी ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular