इटावा। अशासकीय सहायता प्राप्त प्रबंधक सभा जिला के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को जिला अध्यक्ष प्रेम शंकर शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक से एक सद्भावना भेंट की और उनको सभी प्रकार से प्रबंधन तंत्र के द्वारा सहयोग करने का भी आश्वासन दिया साथ ही साथ यह अपेक्षा व्यक्ति की विद्यालयों में अनुशासन बनाए रखने के लिए शासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पूर्णत या पालन करना सुनिश्चित किया जाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने सुचारू रूप से पढ़ाई और अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रबंध तंत्र को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।प्रतिनिधि मंडल में विनोद चौधरी, आशुतोष दीक्षित एडवोकेट,वैभव चौधरी, राजेश मिश्रा आदि शामिल रहे।