Tuesday, October 28, 2025
spot_img
HomeLucknowLucknow News: लिफ्ट देने के बहाने युवक को बनाया बंधक, मोबाइल लूटने...

Lucknow News: लिफ्ट देने के बहाने युवक को बनाया बंधक, मोबाइल लूटने के बाद 98 हजार रुपये कराए ट्रांसफर

लखनऊ के चारबाग में एक युवक को लिफ्ट देने के बहाने कार सवार बदमाशों ने बंधक बना लिया। उसे मेडिकल कॉलेज के पास ले जाकर डरा-धमकाकर मोबाइल और 98 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित बाराबंकी का रहने वाला है और अपनी बीमार दादी को देखने आया था। वजीरगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

लखनऊ। लिफ्ट देने के बहाने चारबाग से कार सवार बदमाश ने युवक को पॉलिटेक्निक चौराहे पर छोड़ने के बहाने बैठाया। उसे बंधक बनाकर बदमाश मेडिकल कालेज के पास ले गए। वहां डरा-धमकाकर मोबाइल लूटने के बाद 98 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। वजीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बाराबंकी के फतेहपुर स्थित कसियापुर निवासी रोहित कुमार ने बताया कि 28 अगस्त की सुबह अस्पताल में भर्ती दादी को देखने लखनऊ आया था। रात में अस्पताल से निकलने में देर होने पर वह चारबाग स्टेशन पर सवारी का इंतजार कर रहा था।

इसी दौरान कार सवार एक युवक रूका। पॉलिटेक्निक तक लिफ्ट देने की बात कहकर बैठने को कहा। कुछ दूर जाने के बाद कार सवार ने रूट बदला तो रोहित ने टोका। इसपर कार सवार ने शार्ट कट की बात कही। उसके बाद मेडिकल कॉलेज के पास आरोपित उसे लेकर पहुंचा।

जान से मारने की धमकी देकर फोन छीना और उसके बाद कार से उतारकर फरार हो गया। आपबीती परिजन को बतायी। बाद में बैंक गया तो पता चला कि खाते से चार घंटे के अंदर करीब 98 हजार रुपये कई खातों में ट्रांसफर हुए हैं।

इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular