लालगंज / आजमगढ़। तहसील लालगंज के सभागार में मतदाता सूची सत्यापन के संबंध में तहसीलदार लालगंज उमेश सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक लालगंज व ब्लॉक पल्हना के सभी बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। तहसीलदार लालगंज उमेश सिंह ने बताया कि ऐसे मतदाताओं की संख्या जिनके मकान संख्या के आगे जीरो है या मकान संख्या सही नहीं लिखा गया है ऐसे मकान का नया मकान संख्या दर्ज किया जाए।
उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाताओं की जिनका फोटो धुंधली आदि या स्पष्ट न हो उसके लिए फॉर्म आठ भरकर फोटो व आधार लगाकर दुरुस्त कराए। इसके अलावा ऐसे मतदाता जिनका नाम गलत अंकित हो जैसे नाम की जगह गांव का नाम मतदाता सूची में आए, तो गलत होने पर इसको संशोधन कराये। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता हैं जिनका पुरुष की जगह स्त्री और स्त्री के स्थान गलत अंकित हो गया है। उसकी त्रुटियां को भी दुरुस्त कराए।
विदित है की वोटर लिस्ट में तमाम नाम गलत व गड़बड़ी हो जाने के कारण काफी समस्याओं का सामना मतदाताओं को करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए चुनाव आयोग ने सुधार करने का निर्देश दिया है।