संभल रविवार की रात शहर के मौहल्ला नूरियो सराय स्थित इमाम बारगाह सगीर हसन से इमाम हसन की शहादत के शोक में शबीहे ताबूत बरामद किया गया जिसमें अजादारो ने मातम व नोहा ख्वानी करते हुए शहादत को याद किया इमाम बारगाह में मजलिस आयोजित की गयी जिसमें मर्सिया रहबर हुसैन और उन सभी साथियों ने पेश किया मजलिस को हसन मौहम्मद खिताब करते हुए कहा कि अहलेबैत की मौहब्बत में दुनिया से जाने वालों का शुमार शहीदो में किया जाता है
इमाम हुसैन के भाई इमाम हसन को ज़हर दे कर शहीद कर दिया गया था जिनकी याद मे शबीहे ताबूत बरामद किया जाता है मजलिस के बाद शाहिद अरशद हसन अली अब्बास ने नोहा ख्वानी की शबीहे ताबूत का मातमी जुलूस इमाम बारगाह फरमान हुसैन में पहुंचा जहां मजलिस के बाद जुलूस समाप्त किया गया. इस दौरान साजिद हुसैन इमरान पैकर संभली सलीम मेहंदी सुहैल अब्बास नैय्यर अब्बास शाने अब्बास शमाईम रजा अली सादिक अली जहीर हसन जहीर इंतजार हुसैन इफेखार हुसैन शानू तंजीम आदि शामिल रहे