Thursday, October 2, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhविकास को मुख्य धारा से जोड़ना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है :...

विकास को मुख्य धारा से जोड़ना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है : शाह आलम

मुबारकपुर /आजमगढ़। मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत ढकवां में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधान परिषद सदस्य और पूर्व विधायक मुबारकपुर शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली ने अपने क्षेत्रीय जनता को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प दोहराया। सोमवार को उन्होंने एमएलसी विकास निधि और पूर्वांचल विकास निधि से लगभग 43 लाख रु की लागत से चार विकास कार्यों का लोकार्पण किया है। एम.एल.सी. गुड्डू जमाली ने विधानसभा मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र के ढकवा ग्राम सभा में मदरसा गौसिया अरबिया से नंदलाल यादव के घर तक 10 लाख की लागत से 200 मीटर इंटर लॉकिंग मार्ग का निर्माण हुआ।

एवं करपिया ग्राम जभर बस्ती में 13 लाख 21 हज़ार 680 रूपया की लागत से 140 मीटर सीसी रोड इसके साथ ही जहानागंज ब्लाक के ग्राम सेमरोल में 11.80 लाख की लागत से वनाथ के घर से मौर्य बस्ती तक सी.सी. रोड का निर्माण और ग्राम बोहना स्थित दलित बस्ती में 8.8 लाख की लागत से सीसी रोड के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को कनेक्टिविटी हेतु विभिन्न कार्यो को लोकार्पित किया। इस दौरान एम.एल.सी. गुड्डू जमाली ने कहाकि अपने क्षेत्र की जनता के प्रति हमारी जो जवाबदेही है उस पर खरा उतरने का सदैव प्रयास करता हूं।

क्षेत्र के सभी घरों तक गुणवत्तापूर्ण सड़कें जनता तक पहुंचे यही हमारा लक्ष्य है ताकि एक विकसित समाज की स्थापना हो सके। गुड्डू जामली ने कहा की जनता का पैसा जनता के काम आए कहीं वेस्ट न इसीलिए मैं मौके पर आकर देख भी रहा हूँ… वहीँ लोकार्पण के दौरान क्षेत्रीय जनता के साथ साथ उनके समर्थक मौजूद रहे। इस अवसर पर मोहम्मद अनीस , अब्दुल मन्नान पूर्व मो. इस्लाम ,मो.इस्माइल , सिराजुद्दीन ,मो.इरशाद ,मो. नसीन ,मो. तौरीद अब्दुल्लाह अलाउद्दीन इत्यादि।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular