ललितपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर अगस्त माह के शुभारंभ पर स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता एसटीएच मैनेजर डी.के.चतुर्वेदी ने की। जबकि स्वच्छता अभियान की शपथ का उदबोधन एवं नेतृत्व सीबीपीएस कमलापति अग्निहोत्री ने किया। स्वच्छता अभियान की शपथ महात्मा गांधी के जीवन एवं कार्यप्रणाली के तहत किये गये मार्गदर्शन में की गयी। शपथ का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, स्वच्छ शरीर, गांव-शहर एवं देश में जो भी रहता है, वही राष्ट्र विकसित होता है। प्रत्येक नागरिक को प्रतिदिन कम से कम दो घण्टे का समय ऐसे प्रेरणादायक अभियान को देना चाहिए। शपथ के दौरान सीबीपीएस कमलापति अग्निहोत्री ने कहा कि स्वच्छता मनुष्य जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है।
अपने आसपास स्वच्छता रखने से मन और तन दोनों स्वस्थ्य रहते हैं। स्वच्छता रखने से किसी भी मौसम के प्रतिकूल असर हमारे शरीर पर नहीं होता। एसटीएच मैनेजर डी.के.चतुर्वेदी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार स्वच्छता को लेकर वृहद स्तर पर कार्य कर रही है। हमारे आसपास स्वच्छता बनाये रखना हमारा ही दायित्व है। इसे समझना होगा और दूसरों को भी स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित करना होगा। सीटीआई संजय सोनकर ने कहा कि स्वच्छता ही बेहतर जीवन को जीने का एक माध्यम है। सीसीआई संजय चौबे ने भी स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक करने के प्रति बल दिया। इस दौरान नवेन्दु अग्निहोत्री, सत्येन्द्र पाण्डे, अभिजीत शुक्ला, लाखन मीना, मनीषा, फरौसिया, आकांक्षा पाराशर समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।