गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक जिम ट्रेनर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। शक्ति खंड दो स्थित फिटनेस वन जिम में सोमवार रात को ट्रेनर का शव चेंजिंग रूम में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शक्ति खंड दो में फिटनेस वन जिम में सोमवार रात को संदिग्ध हालात में ट्रेनर चेंजिंग रूम में मृत मिला। काफी देर तक बाहर नहीं आने और मोबाइल बाहर टेबल पर रखा देखकर केयर टेकर ने मालिक को जानकारी दी।
बगल के चेंजिंग रूम से कूदकर अंदर गए और दरवाजा खोलकर ट्रेनर को अस्पताल ले गए। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। जहां अस्पताल में डॉक्टर ने ट्रेनर को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान न्याय खंड तीन के गणेश शर्मा के रूप में हुई है।
शरीर पर नहीं चोट के निशान
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि कोई शिकायत नहीं मिली है। शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता चल सकेगा।
चने लेने के विवाद में युवक को मारा चाकू
उधर, एक अन्य मामले में ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र पंचलोक गांव में शराब के ठेके की कैटीन में चने लेने को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर शनिवार शाम चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
अगरौला गांव के रविंद्र ने दर्ज एफआईआर में बताया कि शनिवार शाम करीब सवा चार बजे चचेरा भाई आनंद पंचलोक गांव स्थित शराब के ठेके की कैंटीन पर चने लेने गया था। वह कैंटीन संचालक से चने मांग रहे थे। कैंटीन संचालक उसके चने बनाने लगा। तभी पंचलोक गांव के अमन, रोहित, शिवम व विशाल नाम के युवक पहुंचे।
पहले हमें सामान दो…
कैंटीन संचालक से कहने लगे कि पहले हमें सामान दो। चचेरे भाई कहने लगा वह पहले से खड़ा है। पहले मुझे सामान दो। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिससे गुस्साए चारों युवकों ने एकजुट होकर भाई के साथ मारपीट गाली गलौज शुरू कर दी।
मीट की दुकान से चाकू ले आए और भाई के पैर व छाती पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सहायक पुलिस आयुक्त लोनी सिद्घार्थ गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर अमन, रोहित, शिवम व विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।