हाईस्कूल में 39826 और इंटर में 34774 परीक्षार्थी होंगे शामिल।
महराजगंज। यूपी बोर्ड की 10 और 12वीं की आगामी 24 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तैयारी कर ली हैं। जनपद में 111 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी। जिसके लिए 111
स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 111 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, 09 सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई हैं। जबकि इंटर में
परीक्षार्थी 34774 और हाई स्कूल में परीक्षार्थी 39826 परीक्षा देंगे।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। कहा कि नकलविहीन परीक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को प्रत्येक सेंटर पर प्राथमिक उपचार की दवाओं के साथ एक स्वास्थ्यकर्मी को तैनात करने का निर्देश दिया। केंद्र व्यवस्थापकों को प्रत्येक केंद्र पर क्लॉक रूम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कक्ष निरीक्षकों से “नो रिलेशन सर्टिफिकेट” प्राप्त करने के लिए भी कहा पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा कि यदि किसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा कक्ष सड़क से जुड़ा हुआ है, तो सुरक्षा हेतु खिड़कियों पर जाली आदि लगवा लें। उन्होंने संकलन केंद्रों पर 24 घंटे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगवाने का भी निर्देश दिया। इससे पूर्व डीआईओएस द्वारा सभी को सम्पूर्ण प्रक्रिया की और निर्देशों की जानकारी दी गई। बैठक में सभी एसडीएम, सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।





