बलिया। बुधवार के देर शाम प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या से निकली बारात का फेफना पहुंची जहाँ बारात का भव्य स्वागत किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्वागत किया।महिला व पुरुष उत्साह में नृत्य कर रहे थे,संतों की आंखें खुशी से डबडबा रहीं थीं। हर कोई जय श्रीराम का जयघोष कर रहा था। बरात में सैकड़ों बराती शामिल रहे।
बता दे कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या से जनकपुर (नेपाल) को जा रही बारात के स्वागत के मुख्य तिराहे पर बुधवार के सायं तीन बजे से ही बराती जुट गए थे।
बुधवार के देर शाम जैसे ही बारात फेफना तिराहा पर पहुंची श्रीसीताराम की मूर्ति का पूजन एवं आरती उतारी गई। तो वही, जय श्रीराम के गगन चुंबी जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। रथ में रामसीता की प्रतिमा स्थापित पीछे बरात में शामिल रथों, बरातियों का जत्था ढ़ोल-नगाड़े की थाप पर उत्साह में नृत्य करता चल रहा था। बारात में शामिल विभिन्न प्रांतों से आए महिला-पुरुषों ने खूब नृत्य किया। इस अवसर पर स्वागतकर्ताओं में ग्राम प्रधान केशव प्रसाद गुप्ता,मनीष सिंह,शिवेंद्र प्रताप मिश्रा,सुधीर चौबे,मुन्ना सिंह,अशोक गुप्ता,रविशंकर,मुकेश चौरसिया,अरुणमणि पांडे,डब्लू यादव,मारुतिनंदन तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान बरात की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद रही।
Also read