खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा पांच नमूने किए संग्रहित

0
16

सचल दल मे शामिल गिरीश वर्मा व रामसूरत यादव ने मिश्रित मसाला कराया नष्ट

हमीरपुर।जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आगामी नवरात्रि एवं अन्य पर्वों के अवसर के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा डा.गौरी शकर सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय के निर्देशन एवं नेतृत्व में सचल दल गठित कर अभियान चलाया गया। उक्त कार्यवाही में जनपद के कस्बा राठ के अन्तर्गत पूजा डेयरी राठ से एक दूध का नमूना, कुशवाहा स्वीट्स, राठ से एक बर्फी का नमूना, राम आसरे किराना स्टोर राठ से एक
काजू का नमूना एवं रिलाइंस स्टोर राठ से एक कुटटू का आटा व एक साबूदाना का नमूना सहित कुल पांच नमूनें संग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्यवाही के दौरान कुशवाहा स्वीट्स राठ में पांच किलोग्राम मिश्रित मसाला नष्ट कराया गया व साफ सफाई के निर्देश दिये गये। सचल दल में
गिरीश वर्मा एवं राम सूरत यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित रहे।उन्होंने बताया कि पर्व को देखते हुए यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। इस मौके पर सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ.गौरी शंकर ने समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील कि वे घटिया एवं मिलावटी खाद्य सामग्री का विक्रय न करें। प्रतिष्ठान में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, प्रतिष्ठान में खाद्य पदार्थों का निर्माण व विक्रय करते समय हेड कैप, एप्रेन का प्रयोग अवश्य करें। खाद्य एव पेय पदार्थों में मिलावट पाये जाने पर विभाग द्वारा कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here