प्रेमी की बेवफाई से तंग आकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा की आत्महत्या

0
441

अवधनामा संवाददाता

राठ—— शादी के बाद अपने ही विभाग के एक युवक के संपर्क में आई युवती ने उसे पाने के लिए अपने पति से संबंध विच्छेदन कर लिए और जब उसके प्रेमी ने उसे धोखा दे दिया तो बीती शाम युवती ने जहरीला पदार्थ खा आत्महत्या कर ली है। मृतका की बहन ने घटना की लिखित शिकायत राठ कोतवाली में की है।
नगर के पठानपुरा नई बस्ती निवासी मेघा पुत्री स्व0 रमेश चंद्र ने बताया कि माता-पिता की मृत्यु के बाद उसकी बड़ी बहन वर्षा (25) को मृतक आश्रित में स्वास्थ्य विभाग में एएनएम की नौकरी मिल गई थी। जिसपर 22 जून 2022 को नगर के ही मोहल्ला सिकंदरपुरा निवासी पंकज सिंह पुत्र स्व0 घासीराम के साथ उसकी बहन का विवाह हो गया। लेकिन विवाह के बाद उसकी बहन अपने ही विभाग के आमिर नाम के युवक के संपर्क में आ गई और अपने पति से दूरियां बनाने लगी। विगत 25 मई 2024 दिन शनिवार को उसकी बहन ने दहेज में दिया समान अपनी ससुराल से मंगा लिया और स्टांप में अपने पति से संबंध विच्छेदन करने पर अपनी लिखित सहमति जाहिर की। इसके बाद गुरुवार की शाम उक्त युवक द्वारा धोखा देकर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने पर उसकी बहन ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे परिजन इलाज के लिए राठ सीएससी से मेडिकल कॉलेज उरई ले गये। जहां उरई मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़िता ने अपनी बहन के साथ विश्वास घात करने वाले युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की लिखित शिकायत राठ कोतवाली में की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here