राजनीति विज्ञान विभाग में एकदिवसीय शैक्षिक कार्यक्रम सम्पन्न-

0
93

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। राणा प्रताप पी जी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा एक दिवसीय शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ अभय सिंह ने मां सरस्वती को पुष्प अर्पित किए एवं छात्रा कोमल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में छात्र-छात्राओं को लघु शोध और कार्य परियोजना पर डॉक्टर मंजू ठाकुर एवं डॉ आलोक पांडे के द्वारा व्याख्यान दिया गया डॉ मंजू ठाकुर ने लघु शोध के संदर्भ में छात्र-छात्राओं को बताया की किस प्रकार लघु शोध को लिखते समय प्रस्तावना, संदर्भ ग्रंथ,उद्देश्य, शोध समस्या आदि का महत्वपूर्ण स्थान होता है। डॉ आलोक पांडे ने शोध संसार किस प्रकार लिखा जाता है उसे संदर्भ में व्यवस्थित रूप से छात्र-छात्राओं को बताया साथ ही साथ किन बिंदुओं को मध्य नजर रखकर शोध सार लिखना है इस पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।शैक्षिक कार्यक्रम के दूसरे सत्र में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्नातक एवं परास्नातक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।डॉ मंजू ठाकुर ,डॉक्टर आलोक पाण्डेय एवं डॉ अंजना सिंह ने विभिन्न कक्षाओं के सिलेबस से संबंधित प्रश्न पूछे, छात्र-छात्राओं ने बढ़-कर कर पूर्ण उत्सुकता से कार्यक्रम में हिस्सा लिय। परास्नातक की छात्रा आभा शुक्ला ने क्विज कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया, बी ए तृतीय वर्ष के छात्र दीपांशु मौर्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभाग अध्यक्ष डॉ अभय सिंह ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया ।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ अभय सिंह ने बताया की लघु शोध एवं कार्य परियोजना नई शिक्षा नीति में अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह दोनों ही कार्य जहां व्यवहारिक ज्ञान देते हैं वही साथ ही साथ हमें भविष्य में शोध किस प्रकार से करना है इसके लिए भी तैयार करते हैं। कार्यक्रम का संचालन छात्र सत्यम चौरसिया एवं अक्षत शुक्ला ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here