मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक दूजे के हुए 267 जोड़े

0
78
सोमवार को गांधी इंटर कालेज के खेल मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 267 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे। यहां 244 हिंदू जोड़ों को आचार्य पं. शशांक पांडेय ने विधि विधान से शादी के सात फेरे दिलाए। 23 मुस्लिम जोड़ों का निकाह इरफान कासमी ने संपन्न कराया
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए जिला समाज कल्याण कार्यालय में तहसील क्षेत्र के हाटा, मोतीचक व सुकरौली विकासखण्ड के साथ ही नगर पालिका हाटा, नगर पंचायत सुकरौली व मथौली बाजार के 267 जोड़ों ने शादी अनुदान हेतु आवेदन किया था। सोमवार को नगर के गांधी स्मारक इंटर कालेज के खेल मैदान में सामूहिक शादी समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मंगलगीत, वेद मंत्र व नगाड़े के धुन से पूरा मैदान गुलजार रहा। सांसद विजय कुमार दूबे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हाटा सुधीर राव,  ब्लॉक प्रमुख सुकरौली रंजना पासवान, ब्लॉक प्रमुख मोतीचक अर्चना सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी  विनय कुमार, नोडल अधिकारी राकेश, ज्वाइंट बीडीओ हाटा कमलेश सिंह, बीडीओ सुकरौली ऊषा पाल आदि शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। सरकार द्वारा दिए जाने वाले 51 हजार रूपये में  उपहार, दो साड़ी सेट, चुनरी, पैंट शर्ट, पगड़ी, डीनर सेट, ट्राली बैग के साथ विवाहित जोड़ों को 35 हजार रूपये की आर्थिक मदद के रूप में चेक दिया गया। उन्हें शादी का प्रमाण पत्र भी दिया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here