खीरी के 02 लोग बने क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी

0
100

02 people of Kheri became regional youth welfare and regional development team officers

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri)- उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं विकास अधिकारियों व 26 व्यायाम प्रशिक्षकों को वर्चुअल नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ इस वर्चुअल कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट स्थित जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल से जिले के दो नव चयनित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी शैलेश मिश्रा व अजय कुमार गुप्ता डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, सीडीओ अरविंद सिंह व जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी की मौजूदगी में वर्चुअल जुड़े इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुचितापूर्ण व पारदर्शी व्यवस्था के तहत चयनित व नवनियुक्त सभी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं विकास अधिकारियों व व्यायाम प्रशिक्षकों को युवा कल्याण विभाग का अंग बनने पर बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। सरकार नियुक्ति पत्र देकर आपकी प्रतिभा का सम्मान कर रही हैं। आप सभी का दायित्व है कि पूरी उर्जा, क्षमता एवं रचनात्मकता के साथ ग्रामीण क्षेत्र में खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाएं वर्चुअल कार्यक्रम के उपरांत डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया व सीडीओ अरविंद सिंह ने जिले के दोनों नव चयनित क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी शैलेश मिश्रा, अजय कुमार गुप्ता को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here