सोनम कपूर अपनी अदाकारी संग समाजकार्यो में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेती है , वे हमेशा जरुरतमंद लोगो की मदत करने के लिए हमेशा तत्पर होती है। सोनम फिर से एक बार जरूरतमंद लोगो की मदत करने की खातिर कुड्लेस फाउंडेशन के लिए चैरिटी गाला डिनर होस्ट करेंगी।
सोनम कपूर कहती है ” हम अक्सर उन चीजो को सहज मानलेते है जो आसानी से हमें मिलती है, जैसे खाना। खाने के बारे मुझे और महत्वपूर्ण बाते समझ आयी जब में कुड्लेस फाउंडेशन के साथ काम करने लगी , मुझे पता चला की कैंसर ट्रीटमेंट के लिए सही पोषण,आहार कितना महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है मे इस गाला डिनर से कुछ फंड जुटापाऊँगी और फाउंडेशन तथा नन्हे फाइटर्स की मदत करुँगी।
Also read