भारत की शान लाल किले को गिरवी रखना बीजेपी सरकार की नाकामी : डॉक्टर शेख

0
162
मथुरा, वंचितसमाज इंसाफ पार्टी की बैठक पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खान ने की इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शेख ने बताया कि, भारत सरकार ने लाल किले को डालमिया को 25 करोड़ में गिरवी रखकर अपनी नाकामी साबित कर दी हम माननीय प्रधानमंत्री को पत्र भी भेज रहे हैं। मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला है कि भारत सरकार ने लाल किले को 5 साल के लिए डालमिया को गिरवी रख दिया है महोदय लाल किला भारत सरकार की धरोहर है। और देश की शान- बान है और मुसलमानों के लिए गर्व की बात है कि उनके पुरखों ने ऐसी  इमारतें तामीर की है। जिससे आज भी भारत सरकार को करोड़ों की कमाई हो रही है। महोदय हम अपनी पुरखों की यादों को नीलामी होते नहीं देख सकते हैं।
इसे देश के 25 कराेड मुसलमानों से 2 -2 रुपए चंदा लेकर लाल किले को गिरवी रखने से बचा सकते हैं  महोदय आपसे मेरा अनुरोध है कि या तो डालमिया से लाल क़िला वापस लिया जाए या फिर आप लाल किले को 50 करोड़ में 5 साल के लिए हमें दें और अगर आप ऐसा करने में हमको सक्षम नहीं मानते तो, फिर लाल किले के मैदान में ही बोली लगाकर 50 करोड़ से ज्यादा कमा सकते हैं। मेरा आपसे अनुरोध है। भारत की शान को बचाए रखने की मांग की।
इस मौके पर डीके कुशवाहा, कुमारी कंचन, रिहाना शाहीन, यशपाल बघेल, सीमा देवी, जितेश शर्मा, कृष्ण गोपाल उपाध्याय, अजीत पहलवान,वसीम कुरेशी, बीएस मिश्रा,  राजकरण पांडे, मुर्तजा रहमानी आदि सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे
 मथुरा से जिला प्रभारी शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here