Tuesday, November 11, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshभाई-भाभी से पूछताछ कर सीबीआई टीम ने समझी अनुराग की मनोदशा

भाई-भाभी से पूछताछ कर सीबीआई टीम ने समझी अनुराग की मनोदशा

पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे ———————————
लख़नऊ : कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी की रहस्यमय हालात में हुई मौत की पहेली को सुलझाने में जुटी सीबीआई टीम ने शुक्रवार को नोएडा में उनके बड़े भाई व भाभी से छह घंटे तक पूछताछ की। वहीं, क्राइम सीन रीक्रियेशन के बाद टीम ने इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस की पड़ताल कर घटना से रिलेटेड सुराग लगाने की कोशिशें तेज कर दी हैं।

छह घंटे तक की पूछताछ

मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम के कुछ मेंबर शुक्रवार सुबह नोएडा पहुंचे और अनुराग के सबसे बड़े भाई आलोक तिवारी से छह घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, टीम ने उनसे अनुराग के मसूरी से लौटने के बाद बहराइच में उनकी हर हरकत व बरताव के बारे में डिटेल में पूछताछ की। टीम मेंबर्स समझना चाह रहे थे कि उस वक्त अनुराग की मनोदशा कैसी थी? आलोक ने उन्हें बताया कि अनुराग बेहद परेशान और विचलित लग रहे थे। उनकी बातों से निराशा झलक रही थी। यही वजह थी कि अनुराग ने बहराइच से लौटने के बाद मां सुशीला तिवारी से फोन पर नौकरी छोड़ने तक की इच्छा जता दी थी। आलोक के साथ ही सीबीआई टीम ने अनुराग की भाभी सुमन तिवारी से भी पूछताछ की।

फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार

सीबीआई टीम मामले से रिलेटेड सुराग हासिल करने के लिये कोई भी तरीका छोड़ नहीं रही है। दो बार क्राइम सीन रीक्रियेशन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर्स से गहन पूछताछ के बाद अब सीबीआई टीम ने अनुराग के मोबाइल फोन व लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट पर नजरें गड़ा दी हैं। गौरतलब है कि परिजनों ने आरोप लगाया था कि अनुराग के मोबाइल फोन से व्हॉट्स एॅप चैटिंग व उनके कुछ मेल डिलीट किये गए हैं। टीम इसी डिलीट डाटा को रिकवर कराकर इसके जरिए किसी नतीजे पर पहुंचने की कोशिश में जुटी है। वहीं, सर्विलांस के जरिए वारदात वाली रात घटनास्थल के आसपास मौजूद या मूव हुए मोबाइल नंबरों में से चिन्हित किये गए कुछ नंबरों की हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।

तो फिर दोस्त की कॉल क्यों नहीं की रिसीव?

अनुराग के भाई मयंक तिवारी ने बताया कि वारदात वाली रात 3.30 बजे अनुराग के मोबाइल फोन पर जॉर्डन में रहने वाले उनके दोस्त ने बर्थडे विश करने के लिये कॉल किया था। लेकिन, कॉल रिसीव नहीं हुई थी। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि अगर फोन अनुराग के पास था तो फिर आखिर यह कॉल रिसीव क्यों नहीं हुई?

एलडीए वीसी से पूछताछ को लेकर सवाल

मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम ने वारदात वाली रात अनुराग के साथ कमरे में ठहरे एलडीए वीसी पीएन सिंह से अब तक पूछताछ न करने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। सीबीआई सूत्रों की मानें तो उनसे पूछताछ के पहले टीम तमाम जानकारियां इकट्ठा कर लेना चाह रही है। यही वजह है कि दो बार क्राइम सीन रीक्रियेशन के अलावा एलडीए कर्मचारियों, गेस्टहाउस कर्मचारियों, गेस्टहाउस के आसपास के दुकानदारों के साथ ही परिवारीजनों से पूछताछ के बावजूद पीएन सिंह से अब तक पूछताछ नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो मोबाइल, लैपटॉप व विसरा की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद सभी संभावनाओं पर गौर कर टीम पीएन सिंह से पूछताछ करेगी।


अगर आपको  यह समाचार पसंद आया हो  तो अपने  मित्रों को शेयर  करना ना भूले
आप अपनी बात नीचे कमेंट बॉक्स में लिख  सकते है  
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular