लखनऊ की सबसे बड़ी डकैती का खुलासा, 8 में से 3 बदमाश गिरफ्तार

0
288

लखनऊ राजधानी के चौक सराफा बाजार में मुकुंद ज्वैलर्स के मालिक पिता-पुत्र को घायल करके 40 किलो सोना समेत 13.5 करोड़ का डाका डालने के मामले में एसएसपी मंजिल सैनी ने खुलासा करते हुए बताया कि 3 बदमाशों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने राजबहादुर लोध, हरिविलास सिंह और मनीष अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी चार लोगों की तलाश की जा रही है।

राज बहादुर लोध, हरिविलास सिंह को लखनऊ व रायबरेली पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया था। हालांकि इनके कब्जे से महज सवा किलो सोने के गहने बरामद हुए थे। इन आरोपियों ने बाकी के नाम और पते दिए जिसके आधार पर मनीष अवस्थी की गिरफ्तारी की गई।

अभियुक्त राहुल फरार है उसके घर दबिश दी गई तो लूटा हुआ माल बरामद हुआ। अब तक 3 किलो सोना भी बरामद हो चुका है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here